मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म
मानव धर्म पृथ्वी की जब से रचना हुए तब से अनेक साधु संत महात्मा इस धरती पर पधारे और अपने ज्ञान रूपी प्रकाश से इस धरती को प्रकाशित किया। इसी परंपरा में परम संत जी महाराज का अवतरण हुआ उन्होंने कठोर साधना करके मानवता के उत्थान के लिए अथक परिश्रम किया और सत्य की साधना में लोगों को लगाया । उन्होंने अच्छे समाज के निर्माण के लिए मानवता का अभियान चलाया आज उसी क्रम में विचार....... मानव शरीर अनमोल है। नाम अनेक है धर्म अनेक है उपदेश एक है ईश्वर एक है इससे बढ़कर आपके ऊपर कौन सी कृपा हो सकती है कि संसार में उसने सबसे पवित्राणव मंदिर बाला जिस्म प्रदान किया मानव समाज में मानव के अनेक प्रकार के नाम के साथ मानव के अनेक प्रकार के धर्म हैं। धर्म अनेक है ग्रंथ अनेक हैं शरीर एक पैदा एक से है। मानव धर्म अनेक प्रकार होने के कारण उसके ग्रंथ भी अनेक प्रकार के हैं। सभी...