मित्रता एक ऐसा एहसास जिसकी तलाश हम जिंदगी भर करते हैं
मित्रता
एक ऐसा अनचाहा ,अनदेखा सा एहसास है या यूं कहें कि एक भाव जिसकी तलाश हमें संपूर्ण जीवन भर रहती है
एक ऐसा साथी जिससे हम अपने दिल में दबी हुई प्रत्येक बात कहना चाहते हैं और उस पर उसकी राय लेना चाहते हैं ।
इसके विपरीत कोई गलत साथी आपको बर्बाद भी कर सकता है लेकिन वह आपको एक जिंदगी का एक सबक सिखा कर जाएगा।
इसीलिए मित्र ऐसे चुनें जो आपको लाभ दें,जिंदगी का सलीका सिखाएं। यदि आप बनाना चाहे तो किताबों और प्रकृति को भी अपना मित्र बना सकते हैं ।यह आप की हर संभव मदद करने के साथ-साथ आपके अकेलेपन को भी दूर करेंगे
इसीलिए कहते हैं कि फ्रेंडशिप या दोस्ती एक खूबसूरत तोहफा है।
helped by
Anushka,Abhinav
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें